उत्तरप्रदेश, 15 जनवरी 2024
यूपी के जिला बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत की कहानी सामने आई हे। कहा जा रहा हे कि इश्क के समंदर में पूरी तरह नाह चुके प्रेमी युगल के परिजन शादी के लिए नहीं माने तो प्रेमी युगल ने दी जान दे दी।
गांव में खंडहर हो चुके एक मकान से रविवार सुबह एक युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फेल गई हे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की है। हाला कि गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा चल रही है। साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हे।
मिली जाकारी के मुताबिक सिरसली गांव ग्रामीणों के अनुसार मृतकों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी। मार्च में उसकी शादी होने वाली थी। गांव में चर्चा यह भी है कि दोनों को रात्रि में लड़की के परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था।
मृतक के बड़े भाई मनीष ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में एक लोहे की दुकान पर नौकरी करता था। वह 12 जनवरी को गांव में शादी समारोह में आया था। शनिवार की रात्रि वह 9 बजे तक घर पर था। इसके बाद वह लापता हो गया।
उन्होंने उसे तलाश किया, पता नही चलने पर पुलिस को भी सूचना दी। सुबह उसका शव फांसी पर लटका मिला। मृतक के भाई ने बताया कि लड़की वालों ने उसके भाई को मारने की धमकी दे रखी थी। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा गया है। अभी किसी की भी ओर से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कारवाई की जाएगी

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
जसपुर:पोक्सो मे मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार
दोस्ती का कत्ल:दोस्त का हत्यारा बिजनौर से गिरफ्तार,