Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:बिना पंजीकरण और चिकित्सक के चल रहे दो अस्पतालो को किया सील

Spread the love

आलम रज़ा
जसपुर।राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के निजी अस्पतालो में औचक निरीक्षण किया। दो अस्पताल बिना दस्तावेजों के संचालित होता मिला। अस्पताल में डाॅक्टर और स्टाफ नर्स भी नहीं मिले। इस पर टीम ने दोनो अस्पतालो को सीज कर दिया। इस छापेमार कार्यवाही से निजी अस्पताल संचालको में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह , एसडीएम गोराव चटवाल और चिकत्सा अधिकारी हितेश शर्मा के साथ टीम ने चांद माजिद के पास एसएस जच्चा बच्चा हॉस्पिटल पहुंची। यहां अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने अस्पताल के स्वामी शाहनवाज से जब हॉस्पिटल के और मेडिकल स्टोर के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को अस्पताल को सील करने के निर्देश दिए। इस के बाद टीम ने नादेही रोड परजनता अस्पताल पहुंची परंतु जनता नर्सिंग होम बंद निकला इस के बाद टीम ने इसी रोड पर भारत नर्सिंग होम पहुंची यहां कोई मरीज नही मिला परंतु मौजूद एक युवक अस्पताल बंद होने रजिस्ट्रेशन का आवेदन करने की बात कह कर गुमराह करता रहा।लेकिन एडीएम ने बेसमेंट का सटर खोल कर यहां चल रहे असफल को देख कर सीज करने के आदेश दिए।तहसीलदार सुभांगनी और डॉ. हितेष शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया इस कार्यवाही से नगर में हड़कंप मचा रहा। कई निजी अस्पताल संचालक बंद कर फुर्र हो गये।

फर्जी डाक्टर कर रहा था लोगो का इलाज़ !

जसपुर। टीम ने जब चांद मस्जिद स्थित से जच्चा बच्चा केंद्र पर छापा मारा तो वहां टीम को अस्पताल में कई अनियमित्ता मिली। जिस के आधार पर प्रशासनिक टीम उसे सीज कर दिया गया।

लेकिन एक बात यह भी सामने आई खुद को अस्पताल का संचालक बताने वाला शाहनवाज एक फर्जी डाक्टर निकला ! अस्पताल के केबिन गेट पर लगी प्लेट पर खुद डाक्टर शाहनवाज एमडी का बोर्ड लगा कर खुद को डाक्टर दर्शा ने वाला हकीकत में फर्जी डाक्टर निकला । एडीएम जय भारत सिंह ने जब उस से एमडी की डिग्री दिखाने को का तो खुद को इंटर पास बताते हुऐ सोरी सोरी कर माफी की गुहार लगाने लगा। अस्पताल संबंधित दस्तावेज़ दिखाने एक दिन की मोहलत की पुर जोर गुहार लगाई।लेकिन एडीएम जय भारत सिंह ने सीज करने के आदेश दे दिए।

….. तो क्या गर्भपात होता था इस अस्पताल में ?

जसपुर। चांद मस्जिद से स्थित कटिथित जच्चा बच्चा केंद्र में एडीएम जय भारत सिंह के नेतृत्व में हुई छापामारी कार्रवाई के दौरान दुमजले पर जहां एक मेडिकल स्टोर टाइप के केबिन कुछ दवाइयां रखी मिली। एडीएम जय भारत सिंह ने बताया कि मिली दवाइयां में कुछ दवाइयां गर्भपात से संबंधित हैं। जबकि उनके यहां कोई गायनो क्लोजेस्ट डाक्टर नही हे। जिस के तहत श्री सिंह ने अवेध रूप से गर्भपात कराए जाने की शंका जताई है। हाला की जब ड्रग स्पेक्ट्र के सामने सील हुए अस्पताल की जब जांच होगी तब सारी सच्चाई सामने होगी।जांच उपरांत कार्यवाही के बाद कानूनी प्रक्रिया अमल में लाने की बात भी अधिकारियों द्वारा कही जा रही हे।

युवक की अकड़ ने करवा दिया भारत नर्सिंग होम सीज

जसपुर। अधिकारी को अकड़ दिखाना खासा भारी पड़ गया। युवक की अकड़ ही भारत नर्सिंग होम सीज होने का सबब बन गई।एडीएम जय भारत सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने भारत नर्सिंग होम की जब जांच की तो वहां कुछ नही मिला। इस दौरान यहां मौजूद एक व्यक्ति से जब अपर जिलाधिकारी द्वारा जानकारी मांगी गई तो यह युवक अपने एटीट्यूड में जवाब देता रहा। जिस से अपर जिलाधिकारी खफा हो गए और बारीकी से जाचने के बाद पता चला की बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा हे। यहां दो दिन पूर्व के ओपीडी के रिजिस्टर भी मिले और एक मेडिकल स्टोर नुमा केबिन भी मिला। जब कि अस्पताल से संबंधित कोई दस्तावेज नही मिला। जिस पर अस्पताल को सीज कर दिया गया।