Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

माह-ए-रमजान:अल्लाह की इबादत और कुरान की तिलावत में गुजरा पहला दिन

Spread the love

जसपुर। माह-ए-रमजान का पहला दिन अल्लाह की इबादत और कुरान की तिलावत में गुजरा। नमाजियों से मस्जिदें भरी रहीं। महिलाओं ने घर में ही इबादत की। इफ्तारी को लेकर बच्चों और बड़ों में उत्साह था। इफ्तार के वक्त घरों से लेकर मस्जिद और अन्य जगहों पर रोजेदारों ने सामूहिक रोजा इफ्तार किया। उन्होंने एक साथ रोजा इफ्तार कर आपसी मोहब्बत का पैगाम दिया।

रविवार को रमजान के पहले दिन मौसम का मिजाज भी बेहद खूबसूरत रहा। हल्की धूप के साथ – हवाओं ने अपनी रंगत बिखेरी। – सुबह फज्र से लेकर रात ईशा तक की पांचों वक्त की नमाज के लिए रोजादारों की भीड़ मस्जिदों में जुटती रही। बुजुर्गों से लेकर मासूम ने

भी रोजा रखकर खुदा के दरबार में अपनी मोहब्बत का नजराना पेश किया।

इस दौरान शहर इमाम कारी अयूब रजा नूरी ने रोजादारों को बताया कि इफ्तार करने से पहले

पड़ोसी को भी पूछ लें। सबसे पहला हक उसी का है। उसके घर खाना इफ्तार पहुंचाने के बाद अपने इफ्तार करें। अल्लाह को राजी करने के लिए इफ्तार का समय होने से 20 मिनट पहले दस्तरखान पर बैठें और अल्लाह की ओर से नवाजी गई नेमतों का शुक्र अदा करें। इसके बाद दुआ मांगें, अल्लाह दुआ कबूल करेगा।

रमजान को लेकर चलाया विशेष सफाई अभियान

जसपुर। नगर पालिका प्रशासन ने रमजान को लेकर विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। मस्जिदों की राह में चूना डलवाया गया।

नगर पालिका के ईओ शाहिद अली ने बताया कि नगर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र एवं मस्जिदों के आसपास सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराई। रमजान में नगर को अधिक साफ रखने के लिए जगह-जगह सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।