Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर : पंजाबी कॉलोनी में गैराज में खड़ी दो कारों में लगी भीषण आग….कॉलोनी में मची अफरा तफरी,

Spread the love

जसपुर की पंजाबी कॉलोनी में एक गैराज में खड़ी दो कारों में आग लग गई । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर मुश्किल से काबू पाया । आग बुझाते समय धुंए से एक फायरमैन की हालत बिगड़ गई । जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाना पड़ा ।जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के नगर जसपुर की पंजाबी कॉलोनी स्थित गैराज में खड़ी अमित कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी मोहल्ला गुजरातियान निकट कन्या पाठशाला, जसपुर व तेज बहादुर पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल निवासी मोहल्ला दिल्ला निकट अग्रवाल सभा जसपुर, की कारो में 6 मार्च 2025 को सांय 7:00 अचानक आग लग गई । और दोनों कारें धूं-धूं कर जलने लगीं । ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे कॉलोनी में अफ़रा-तफ़री मच गई और हा-हा कार मच गया । घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र जसपुर से दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंचीं। लेकिन सड़क सकरी होने के करण घटनास्थल पर पहुंचने के लिए बड़े अग्निशमन वाहन को पहुंचने में अधिक समय लग रहा था। बड़े अग्निशमन वाहन के मुश्किल से घटनास्थल पर पहुंचने तक फायर ब्रिगेड ने मिनी वाटर टेंडर से आग बुझानी शुरू कर दी । प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा एवं फायरमैन भूपेंद्र सिंह ने जान की परवाह किए बगैर विकराल आग में घुसकर मिनी वाटर टेंडर से आग को बुझाना आरंभ किया । प्रयास के बाद कुछ देर बाद बड़ा अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गया । दोनों फायर टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मोटर फायर इंजन से दो डिलीवरी होज पाइप बिछाकर केमिकल फॉम का उपयोग करते हुए लगातार पंपिंग की । तब कहीं जाकर भीषण आग पर काबू पाया गया । आग बुझाते हुए फायरमैन भूपेंद्र सिंह को अत्यधिक धुआं होने के कारण धुआं लग गया । जिससे फायरमैन के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई । प्रभारी अग्नि अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा द्वारा उक्त फायर कर्मी को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर ले जाकर उपचार कराया गया। जहां ऑक्सीजन दिए जाने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ ।

आग से दोनों वाहन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हो गए । कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा,संदीप कुमार असनावडे, गोपाल प्रसाद ,भूपेंद्र सिंह, बालम सिंह, सागर सिंह, चंद्रमोहन शामिल रहे । कॉलोनी वासियों व अन्य लोगों ने भीषण आग को बुझाने वाली फायर यूनिटों की सराहना की और महेश सम्मानित करने की मांग की।