Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:रमजान के पहले जुमे को हजरों ने की नमाज़ अदा, मांगी रहमत की दुआएं

Spread the love

जसपुर। रमजान के पहले जुमे को लोगों ने नमाज में खुदा से रहमत की दुआएं मांगी। मस्जिदें, नमाजियों से खचाखच भरी रहीं। शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा था। लोग सुबह से ही तैयार दिखे। अजान की आवाज सुनते ही रोजेदार मस्जिदों की ओर रूख कर गए।

छीपीयान जामा मस्जिद में कारी साजिद तो मोहल्ला चौहनान जामा मस्जिद में शहर इमाम मौलाना अयूब ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद उलेमाओं ने खुदा से देश में रहमत बरसाने की दुआएं की। बता दें कि रमजान के महीने को तीन अक्षरों (हिस्सों) में बांटा गया है। पहला अशरा रहमत, दूसरा अशरा मगफिरत, तीसरा अशरा जहन्नुम से निजात का। शहर इमाम मौलाना अयूब ने लोगों से रोजे रखकर इबादत करने की अपील की। छोटे बच्चों ने भी रखे रोजेः रमजान के पहले जुमे को बड़ों के साथ ही छोटे बच्चों ने भी रोजे रखे।नगर की पालिका ईओ शाहिद अली के बेटी काविश, पुत्र राहिम, रयान समेत सुभी सिददीकी ने रोजे रखे। उन्होंने नमाज पढ़कर खुदा से दुआएं मांगी।