Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

Group of young Indian friends covered in colored dye celebrating Holi festival in Jaipur, India.

जसपुर में भी धूमधाम व शांति पूर्वक मनाया गया रंगो का पर्व होली

Spread the love

उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर में होली का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया । जसपुर नगर, नगर पंचायत महुआ डाबरा तथा ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों ध्यान नगर, सूरजपुर, नारायण पुर, संन्यासियों वाला, अमिया वाला, तालव पुर, मुरली वाला देवीपुरा , पूरनपुर, नादेही, नादेही चीनी मिल कालोनी , गूलर खोजी, अंगदपुर, धर्म पुर – ढाड़ी पुरा, उमरपुर, आसपुर, रायपुर , बढ़ियों वाला निजाम गढ़ , कल्याण पुर, वीर पुरी,राम नगर वन, निवार मुंडी, भगवंतपुर, पतरामपुर,राज पुर, शिवराज पुर पट्टी में परंपरा अनुसार होलिका पूजन व होलिका दहन किया गया । लोगों ने परंपरा अनुसार होलिका दहन के समय गन्ने में गेहूं की बालियां बांध कर भूनीं । इसके अलावा एक-दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल लगाया तथा गले मिलकर एक दूसरे को होलिका की शुभकामनाएं दीं ।