Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

उत्तराखंड:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहा हे ये नाम

Spread the love

जानिए किसे मिल सकती है संगठन की कमान

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने के आसार है. एक तरफ जहां कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है, तो वहीं बीजेपी संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी अब प्रदेश अध्यक्ष को भी बदलने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम शामिल हैं.

प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कौन कौन शामिल: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में इस बार कई नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे पहला नाम विनोद चमोली का है. विनोद चमोली वर्तमान में देहरादून जिले की धर्मपुर विधानसभा से विधायक और देहरादून के तीन बार मेयर भी रह चुके है. विनोद चमोली काफी अनुभवी नेता है. विनोद चमोली के अलावा आदित्य कोठारी का नाम उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में है. इसके अलावा दीप्ति रावत, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और ज्योति प्रसाद गैरोला का नाम भी चर्चाओं में है.बता दें जल्द ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. 18 से 20 अप्रैल को बैग्लुरु में होने वाली राष्टीय परिषद की बैठक में नये अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा. उससे पहले अलग अलग प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है. उसी कड़ी में उत्तराखंड में भी प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाना है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र को बीजेपी राज्यसभा भेज चुकी है. अभी उनके पास दोहरी जिम्मेदारी है. इसके साथ ही प्रदेश में हुये ताजा घटनाक्रम को लेकर भी महेंद्र भट्ट विपक्ष के निशाने पर हैं. जिसके कारण उनके बदले जाने की चर्चा तेज है.