Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग आठ से

Spread the love

आईआरसीटीसी जारी करेगा वेबसाइट का लिंक

देहरादून। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी जल्द वेबसाइट का लिंक जारी करेगा।

दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इसी दिन से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी आठ अप्रैल को पोर्टल खोल देगा। यूकाडा ने आईआरसीटीसी को यात्रा पंजीकरण का डाटा भेज दिया है। बता दें कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है।

यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

पंजीकरण काउंटर बढ़ेंगे

देहरादून। चारधाम यात्रा में इस बार पंजीकरण काउंटर दोगुने होंगे। ऋषिकेश में 30, विकासनगर में पंजीकरण के लिए 20 काउंटर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार में चारधाम यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों के साथ बैठक की।

घोड़े खच्चरों के लिए सैंपल

देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले में कुछ घोड़े खच्चरों में इक्वाइन इनफ्लुएंजा की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग ने बृहस्पतिवार को तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली से 885 घोड़े खच्चों के सिरम सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।