Up:बिजनौर।गुजरात के भरूच शहर मे UP के बिजनौर निवासी सचिन चौहान की हत्या करके लाश को 9 टुकड़ो मे करके बंद पैकेट मे फैंकने वाले दरिंदे दोस्त शैलेन्द्र को गुजरात पुलिस ने बिजनौर से अरेस्ट कर लिया है।
सवाल यह था कि शैलेंद्र ने आखिर अपने ही दोस्त के साथ ऐसा क्यों किया? तो शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि वो और सचिन दोनों पुराने दोस्त थे… भरूच में रहते हुए एक ही फैक्ट्री में काम भी करते थे… लेकिन सचिन ने उससे एक मामले में गद्दारी की थी। असल में शैलेंद्र के मोबाइल फोन में अपनी पत्नि के साथ उसकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें थीं…जिन्हें उसके खास दोस्त सचिन ने एक रोज़ धोखे से अपने मोबाइल फोन में फॉरवर्ड कर लिया था।
इसके बाद से वो शैलेंद्र को लगातार उसकी और उसकी बीवी की प्राइवेट तस्वीरों से ब्लैकमेल कर रहा था। इससे शैलेंद्र काफी परेशान था. उसने इससे निजात पाने के लिए सचिन को 24 मार्च की रात अपने किराये के मकान पर पार्टी के लिए बुलाया।जहां पहले शराब पीने और फिर डिनर करने के बाद सचिन शैलेंद्र के मकान में ही सो गया।हालांकि शैलेंद्र जग रहा था. शैलेंद्र ने इस मौके का फायदा उठा कर सचिन का फोन उठा लिया और उससे अपनी और अपनी बीवी की तस्वीरें डिलीट करने लगा।
लेकिन इसी दौरान सचिन की नींद खुल गई. जिसके बाद दोनों में इन्हीं प्राइवेट तस्वीरों के लेकर झगड़ा हो गया. और बस इसी दौरान शैलेंद्र किचन से चाकू लेकर आया और सचिन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. इस तरह उसके हाथों सचिन का कत्ल हो गया. लेकिन अब बारी थी लाश को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने की. क्योंकि किसी भी दूसरे कातिल की तरह शैलेंद्र भी पकड़ा नहीं जाना चाहता था।
शैलेंद्र ने 9 टुकड़ों में काटी थी सचिन की लाश…
अब सचिन की लाश उसके घर में ही पड़ी थी। अगले दिन वो हमेशा की तरह अपने काम पर गया।लेकिन वापस आते हुए काली पॉलीथिन और एक बड़ा सा चाकू लेकर आया. इसके बाद वो अपने दोस्त की सचिन की लाश के टुकड़े करने लगा। उसने पहले लाश का सिर काट कर अलग किया और फिर हाथ-पांव और धड़. इस तरह लाश को कुल 9 टुकड़ों में काटने के बाद उसने इन टुकड़ों को किस्तों में ठिकाने लगाना शुरू किया।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
जसपुर:पोक्सो मे मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार
जसपुर:जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे ठेकेदार समेत 8 दबोचे