उधम सिंह नगर उत्तराखंड 12 फरवरी 2024
जेएसपी ब्यूरो
जसपुर। वाहन की तेज़ रोशनी एक व्यक्ति की मौत का सबब बन गाई।सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी स्कूटी चालक की आंखों पर ऐसी पड़ी कि स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी ट्राॅली में घुस गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई। स्कूटी सवार का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
गत शुक्रवार रात साढ़े सात बजे ग्राम देवीपुरा निवासी सुनील कुमार उर्फ गुडडू (45) अपने भाई खिलेंद्र सिंह को स्कूटी पर बैठा कर चीनी मिल नादेही जा रहा था। महुआडाबरा से पहले जानकी इंटर कॉलेज के पास सामने से आए एक वाहन की रोशनी सुनील की आंखों पर पड़ी तो उसका स्कूटी पर से नियंत्रण हट गया।
इसके चलते स्कूटी सड़क किनारे खड़ी ट्राॅली से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुनील के दो बच्चे हैं। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया