Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहनीय पहल,व्हाट्सएप पर मिलेगा राशन कार्ड, समेत यह प्रमाणपत्र,यह हे तैयारी

Spread the love

देहरादून उत्तराखंड 19 फरवरी 2024

देहरादून।पुष्कर सिंह धामी सरकार के ‘अपणि सरकार’ पोर्टल के जरिए बनने वाले प्रमाणपत्र अब आपके व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध हो सकेंगे। अभी उक्त प्रमाणपत्र सीएससी नेटवर्क के जरिए ही मिल पाते थे, इस तरह अब प्रमाणपत्र सीधे यूजर के पास पहुंच जाएंगे।

इसके लिए आईडीए ने मैसेजिंग प्लेटफार्म के साथ अनुबंध किया है, जो मेटा के साथ तालमेल कर संबंधित यूजर के व्हाट्सएप पर प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देगी।

उक्त सभी सेवाएं चूंकि सेवा का अधिकार के तहत नोटिफाइड हैं, इसलिए सभी प्रमाणपत्र तय समय के भीतर सीधे यूजर के पास पहुंच जाएंगे। गपशप अपने चैटबॉक्स के जरिए लोगों की शंकाओं का भी समाधान करेगा।

व्हाट्सएप एक ज्यादा यूजर फ्रेंडली माध्यम है। इसके चलते व्हाट्सएप के जरिए प्रमाणपत्र भेजने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। लोग अपनी सुविधानुसार प्रमाणपत्र कहीं से भी प्रिंट करा सकते हैं। उन्हें इसे लेने को कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

विनीत कुमार, निदेशक, आईटीडीएपुष्कर सिंह धामी