हल्द्वानी, उत्तराखंड 2024
“लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है बता दें की अब हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में बीजेपी पर कॉल सेंटर चलाने का आरोप है, कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत के बाद आयोग ने बीजेपी से जवाब मांगा है….”
हल्द्वानी में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बीजेपी के कॉल सेंटर की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. साहू का आरोप है कि बीजेपी ने निजी स्कूल में कॉल सेंटर बनाया है. इसके माध्यम से वो चुनाव को प्रभावित कर रही है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग तरीकों से लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी के तहत भाजपा ने हल्द्वानी में एक कॉल सेंटर बनाया है. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का आरोप है कि एक निजी स्कूलों में इस कॉल सेंटर को बनाया है. कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को संदेश भेजे जा रहे हैं. भाजपा द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर की शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की है. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है।
हल्द्वानी निवासी युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बीती 27 मार्च को चुनाव आयोग से लिखित शिकायत कर कहा था कि नैनीताल रोड के एक निजी स्कूल में बिना अनुमति के भाजपा का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है. जिसके माध्यम से लोगों के मोबाइलों पर मैसेज और फोन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हेमंत साहू ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की थी। इस शिकायत के बाद पूरे मामले का निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया. नैनीताल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर में जवाब मांगा है. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया है कि शिकायत के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष से लिखित में जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी में संचालित होने वाला भाजपा का कॉल सेंटर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल पूरे मामले का संज्ञान निर्वाचन आयोग ने लिया है. कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा है कि भाजपा आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया