Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

अभियोजकों जनपद ऊधमसिंह नगर व पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

Spread the love

रूद्रपुर 31 मार्च 2024 । संयुक्त निदेशक (विधि) डी0एस0 जंगपागी के निर्देशन में अभियोजन कार्यालय रूद्रपुर में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता आदि कानून के संबंध में समस्त अभियोजकों जनपद ऊधमसिंह नगर व पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि कानून लोकतंत्र का एक मजबूत स्तम्भ है इसीलिए सभी अभियोजकों व पुलिस कर्मियों को संबंधित कानूनों की जानकारी होना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कानूनों में संशोधन होते है इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से सभी को प्रशिक्षित किया जाता है ताकि सभी को वर्तमान मे प्रचलित कानूनों की जानकारियॉं हो सकेें व अद्यतन रह सके जिससे समाज व लोकतंत्र को और मजबूती मिल सके व लोगों का कानून व्यवस्था का समय पर लाभ मिल सके।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (विधि) श्री डी0एस0 जंगपागी, अभियोजक , पुलिस कर्मिक आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
ऊधम सिंह नगररूद्रपुर 31 मार्च 2024 सू0वि0। संयुक्त निदेशक (विधि) डी0एस0 जंगपागी के निर्देशन में अभियोजन कार्यालय रूद्रपुर में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता आदि कानून के संबंध में समस्त अभियोजकों जनपद ऊधमसिंह नगर व पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कानून लोकतंत्र का एक मजबूत स्तम्भ है इसीलिए सभी अभियोजकों व पुलिस कर्मियों को संबंधित कानूनों की जानकारी होना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कानूनों में संशोधन होते है इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से सभी को प्रशिक्षित किया जाता है ताकि सभी को वर्तमान मे प्रचलित कानूनों की जानकारियॉं हो सकेें व अद्यतन रह सके जिससे समाज व लोकतंत्र को और मजबूती मिल सके व लोगों का कानून व्यवस्था का समय पर लाभ मिल सके। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (विधि) श्री डी0एस0 जंगपागी, अभियोजक , पुलिस कर्मिक आदि उपस्थित रहे।