Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

6 वर्षीय मासूम के साथ वहशियाना हरकत, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

मंगलोर, रुड़की 31 मार्च 2024
: दो दिन पूर्व मंगलोर क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना का मंगलौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विगत शुक्रवार को मंगलौर कस्बे में शाम के समय 6 वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची का कोई पता नही चल पाया परिजनो ने बच्ची गुम होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई। पुलिस ने चंद घंटों में ही बच्ची को बेहोशी हालत में बरामद कर लिया था। मासूम के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने मासूम बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, और घटना की जांच करने में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के मदद से आरोपी को दबोच लिया और पूछताछ करने पर आरोपी ने दुष्कर्म करना कबूल लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि घटना की सूचना के बाद ही पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई थी। और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले भी आरोपी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।