रुद्रपुर में सवा तीन साल पहले नानकमत्ता में सात साल की चचेरी बहन से दुष्कर्म करने के दोषी को पाॅक्सो न्यायाधीश ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
23 जनवरी 2021 को नानकमत्ता थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि भतीजा उसकी सात साल की बेटी को खाने के सामान का लालच देकर अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फिर खाने की चीज देकर उसे घर छोड़ गया। खून से लथपथ कपड़ों में रोते हुए बच्ची से जब उन्होंने कारण पूछा तो उसने भतीजे की सारी करतूत बता दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। मेडिकल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। 31 जनवरी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की सुनवाई पॉक्सो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ की अदालत में हुई थी।
पीड़िता को मुआवजे के रूप में छह लाख रुपये देने के आदेश
विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता ने साक्ष्यों के साथ ही छह गवाह पेश कर आरोपी पर दोष सिद्ध कर दिया। मंगलवार को न्यायाधीश अश्वनी गौड़ ने दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वह पीड़िता को मुआवजे के रूप में छह लाख रुपये दे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया