Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

इंसानियत शर्मसारः भ्रूण को मुंह में डाल सड़कों पर घुम रहा था कुत्ता, फैली सनसनी

Spread the love

काशीपुर।कलियुग के इस काल में मानवता पूरी तरह से क्या मर चुकी है! इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है जब एक मां अपने गर्भ में पल रहे भ्रूण को मार डाले? ऐसा ही एक मामला काशीपुर में देखने को मिला, जब एक मां की तरफ से फैंके भ्रूण को कुत्ता नोच-नोच कर खा रहा था।

जी हां मानवता को शर्मसार करने वाला मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया है। जहां एक बार फिर कलियुगी और बेरहम मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को फैंक दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

जानकारी के मुताबिक एक काशीपुर के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए एक व्यक्ति शव लेकर आया था। जिसने लोगों ने एक कुत्ते को गुजरते हुए देखा और कुत्ता मुंह में एक नवजात भ्रूण को लेकर घूम रहा था। जिसको जैसे तैसे कर भ्रूण को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

भ्रूण का शव मिलने का मामला काशीपुर में कोई नया नहीं इससे पहले भी काशीपुर में कई भ्रूण मिल चुके हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया था।

बरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर भ्रूण किस का है। आखिर इस नवजात की हत्या करने के पीछे की क्या मनसा थी। क्या फिर एक बार चोरी छुपे प्यार करने की एक जिंदगी को सजा मिली या फिर कुछ और ?