खाना खाकर साथी के साथ टहलने निकला था मृतक आदिल
उधम सिंह नगर उत्तराखंड 26 माई 2024
जसपुर टाइम्स ब्यूरो
जसपुर बीती रात पतरामपुर रोड पर एक युवक हादसे का शिकार हो गया। नशे में धुत्त तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने घायल को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना से परिजनों में कोहरा मचा हुआ हे।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मोहल्ला इमरान चौक निवासी 18 वर्षीय आदिल पुत्र अहमद नबी खाना खाकर अपने तीन साथियों के साथ पतरामपुर रोड पर टहलने के लिए निकला था। बताते हैं कि तभी नशे में धूप एक बाइक सवार ने तेज गति व लापरवाही से बाइक चलाते हुऐ पीछे से आकर उसको जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा साथियों ने आनन फानन में घायल युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज दोपहर को पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनो को सौंप दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइक सवार भी हुआ घायल, रेफर किया
बताया जा रहा हे कि तेज गति से बाइक चला रहा युवक नशे में धुत्त था। घटना में बाइक सवार को भी चोट आई। कुछ लोगो ने उसे भी सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। कान से खून बहने के चलते चिक्त्सको ने उसे हायर सेंटर के लिऐ रेफर कर दीया।
पांच भाई बहनों में सब से छोटा था आदिल
मोहल्ला इमरान चौक निवासी अहमद नबी के चार पुत्र व एक बेटी से हरे भरे परिवार में उसे वक्त कोहराम मच गया जब सबसे छोटे बेटे की मौत की खबर उन तक पहुंची। 18 वर्षीय आदिल अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था। व्यवहार कुशल आदिल को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी जिंदगी की यह आखिरी रात होगी। बताया जा रहा हे एक वैवाहिक समारोह में अपने साथियों के साथ खाना खाकर आदिल अन्य दिनों की भांति पतरामपुर रोड पर टहलने निकला था। लेकिन आदिल को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं मोहल्ले में भी शोक की लहर है। आज बाद नमाजे असर के बाद आदिल को सपुर्द ए खाक किया जाएगा।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर में काकोरी काण्ड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
संघठन ने पूर्व विधायक डॉ. सिंघल को दी बड़ी ज़िम्मेदारी
जसपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के मनीष अध्यक्ष, अवलोक महामंत्री बने