Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर के शकील अनवर का गालिब अकेडमी दिल्ली मे किया गया सम्मान

Spread the love

लाईफ टाईम एचिवमेन्ट एवार्ड व गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए मिला सम्मान

जसपुर ।कोमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा गालिब अकेडमी दिल्ली मे आयोजित विषेश कार्यक्रम मे उत्तराखण्ड राज्य से उर्दू भाषा के विकास और शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य और शिक्षक शकील अनवर को लाईफ टाईम एचिवमेन्ट एवार्ड और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।शकील अनवर की इस उपलब्धि पर अनेक शिक्षको एंव सामाजिक सगंठनो ने बधाई दी है। गालिब अकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम मे देश के अलग-अलग राज्यो से शिक्षा विद्, शिक्षक, शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। इनमे मुख्य रूप से मुस्लिम यूनिवर्सटी के प्रोफेसर डॉ० जिया उर रहमान, राशिद अनवर सिद्दकी (खण्ड शिक्षा अधिकारी बागपत), सिद्दीक अहमद (खण्ड शिक्षा अधिकारी) जनपद मुरादाबाद हमिद खान साहब, फायदा जुबेर, डॉ० सीमा भाटी आदि उपस्थित थे।