जसपुर टाइम्स ब्यूरो
जसपुर। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व मुस्लिम फंड के सामने गली में बंद घर में हुई लाखो की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी के सभी जेवरात बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला नई मुस्लिम फंड के सामने गली में रहने वाले मो. इकराम पुत्र इसरार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा था कि वह बीती सात जून को अपने बच्चों के साथ अपने भाई के पास ठाकुरद्वारा गया था। अगले दिन जब इकराम वापस आया तो घर की छत का जाल काटकर अंदर घुसे चोरों ने उसकी अलमारी में रखे सोने चांदी के जवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने टीम का गठन कर मामले के खुलासे ने जुट गई।सोमवार को चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बीती पुलिस की चार टीमों ने घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर सूत मिल रोड से एक चोर को दबोच लिया जिस की पहचान कमल उर्फ चीनू निवासी मोहल्ला नत्था सिंह, जसपुर के रूप में हुई।तथा उसकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात बरामद किए गए। आरोपी को जेल भेज दिया है।
टीम में यह रहे मौजूद
पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर- हरेंद्र चौधरी, वoउoनिo राजेश पाण्डे, उoनिo जावेद मलिक, उoनिo सुशील कुमार, उoनिo धीरज टम्टा, कo जमशेद अली, कo राजकुमार, कo अरुण कुमार,कo राजकुमार, कo यतेन्द्र, कo ज्ञानेन्द्र ,कo गीता आदि शामिल रहे।
पुलिस ने यह माल किया बरामद
–
1-एक जोडी झालर वाले सोने के झुमके करीब 02 तोले के ,
2-एक लेडिज अँगुठी सोने की करीब 02 ग्राम की ,
3-एक जोडी घुघरुद्वार पाजेब चाँदी की करीब 10 तोले की ,
4-एक जोडी चाँदी की सादी पाजेब करीब 06 तोले की ,
5-एक जोडी चाँदी की डिजाईनद्वार पाजेब करीब 10 तोले की ,
6-एक जोडी चाँदी की सादी-घुघरुद्वार पाजेब करीब 04 तोले की ,
7-एक जोडी चाँदी की सादी-घुघरुद्वार पाजेब करीब 02 तोले की ,
8-एक चाँदी का माथे का टिक्का पीले रंग का ,
9-एक जोडी चाँदी का बिछुवा
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सिविल कोड के पोर्टल संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या
जन-जन ने ठाना हैसेलाकुई में कमल खिलाना है:सीएम पुष्कर धामी