…
काशीपुर। सीडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार शाम काशीपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सीतापुर और गुलजारपुर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। गुलजारपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन और कनेक्शन में पानी की अभी तक आपूर्ति शुरू नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीडीओ ने 15 दिन के अंदर योजना के सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए।
स्थानीय अधिकारियों के साथ सीडीओ सबसे पहले ग्राम सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भूमिहीन लोगों के लिए बनाए जा रहे आवास देखने पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्यों को देखने के साथ-साथ लाभार्थियों से भी वार्ता की। निर्माण कार्यों के प्रति संतोष जताते हुए सीडीओ ने कहा कि योजना के अंतर्गत चयनित किए गए हर लाभार्थी को समय सीमा के अंतर्गत आवास का लाभ मिले, इसके लिए निर्माण कार्यों की गति को कम नहीं होने दें। उन्होंने तहसील स्तर पर भी समय-समय पर इन कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
विकास कार्यों के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार शाम मनीष कुमार ने गुलजारपुर में जनजाति आबादी के ग्रामों में किए जा रहे विकास कार्यों को भी देखा। यहां आवास निर्माण के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। सीडीओ ने कहा कि किसी भी स्तर पर निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, बीडीओ कमल किशोर पांडे, उपखंड विकास अधिकारी संजय कुमार आदि थे
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया