खटीमा के सैजना गांव में बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत की दुखद घटना के दो दिन बाद ही बुधवार को नानकमत्ता के गांव मगरसड़ा में बिजली की चपेट में आकर एक और युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में 10 फुट की दूरी पर काम कर रहे चाचा बाल-बाल बचे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बुधवार को ग्राम मगरसड़ा निवासी सचिन राणा (36) पुत्र नरेश राणा बारिश में भीगते हुए घर से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित खेत में मेड़ बांधने के लिए गया था। थोड़ी देर बाद उसके चाचा विनेश राणा (28) पुत्र नारायण राणा भी खेत की ओर निकले। मेड़ बांधने के बाद करीब आठ बजे दोनों घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ सचिन राणा पर बिजली गिर गई और वह झुलस गया। कुछ ही दूरी पर खड़े विनेश को भी जोरदार झटका लगा। विनेश ने किसी तरह भतीजे सचिन को सड़क तक पहुंचाया। यहां से ग्रामीण दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। तहसीलदार पूजा शर्मा ने बताया कि आपदा के नियमों के तहत कार्यवाही कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसडीएम रविंद्र सिंह जुवांठा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दैवी आपदा मद से परिजनों को चार लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा।
धान मिल में मजदूरी करता था सचिन
सचिन राणा के परिवार में उसकी माता गुड्डी देवी, पत्नी मधु राणा, चार साल का बेटा बेटा अंश राणा और छोटा भाई मिथुन राणा है। परिजनों ने बताया कि सचिन धान मिल में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इसके अलावा उसके पास करीब एक बीघा जमीन है। उसके पिता नरेश राणा की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। सचिन की मौत से परिजन स्तब्ध है, तो वही उसकी पत्नी बेसुध हो गई है।
दर्दनाक: मां और बेटे के जीवन में बिजली ने किया अंधेरा, पत्नी बेसुध…चार साल का बेटा पापा-पापा कह रहा
सितारगंज में परिवार के भरण पोषण के लिए दो वक्त का अनाज जुटाने के जद्दोजहद में लगे सचिन पर गिरी बिजली ने उसके अपनों के जीवन में अंधेरा कर दिया। बुधवार सुबह सचित की मौत की खबर मिलते ही पत्नी मधु राणा बदहवास हो गई। वह कई बार बेसुध होकर गिरी, फिर उठी और फिर नाम पुकारते हुए वापस गिरी। आसमान से गिरी बिजली ने उनकी जिंदगी में अंधेरा कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सचिन और मधु ने छह वर्ष पहले परिजनों की सहमति से प्रेम विवाह किया था। दोनों का चार वर्षीय बेटा अंश है, जिसने इसी वर्ष से स्कूल जाना शुरू किया है। सचिन की एक बीघा जमीन है। ट्यूबवेल ना होने के कारण वह धान रोपाई के लिए बरसात पर निर्भर था। बुधवार सुबह जब बारिश शुरू हुई तो वह खेत में मेड़ बांधने के लिए चला गया। मेड़ बांधकर जब वह खेत से घर लौट रहा था तब उस पर बिजली गिर गई। पति की मौत से मधु तो बेसुध है ही, अपने सिर से पिता का साया उठने पर अंश के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार पापा-पापा कह रहा है। उसका करुण क्रंदन देख गांव वालों की आंखें भी नम हो गईं
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया