Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण रद्द करने की मांग

Spread the love

जसपुर। मरीजों एवं तीमारदारों ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय जसपुर में तैनात महिला चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की। गुरुवार को आयुर्वेदिक चिकित्सालय जसपुर में महिला एवं पुरुष दर्जनो मरीज एवं उनके तीमारदार एकत्र हो गए । जहां उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक मंजू पाल के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग की । अपने तीमारदारों के साथ आए मरीज आरजू तथा नफीसा आदि ने बताया कि डॉ मंजू पाल द्वारा महिला संबंधी बीमारियों का इलाज संतोषजनक किया जा रहा था । उनके स्थानांतरण किए जाने से यहां महिलाओं को निराशा ही हाथ लगेगी ।अस्पताल में मौजूद दर्जनों मरीजों एवं तीमारदारों ने महिला चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण रोकने की मांग की । चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उधम सिंह नगर द्वारा मुझे 23 जुलाई 2022 को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। 2024- 25 में स्थानांतरण सत्र के लिए मेरे द्वारा ना ही आवेदन ना ही कोई विकल्प दिया गया था। फिर भी जान पूछ कर मेरा स्थानांतरण कर दिया गया। बता दे की कार्यालय निदेशक आयुर्वेदिक एवं युनानी सेवायें उत्तराखंड देहरादून द्वारा डॉक्टर मंजू का स्थानांतरण राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लक्ष्मी नगर जसपुर उधम सिंह नगर से अति प्रा0 केंद्र मनीला अल्मोड़ा कर दिया गया है ।जहां से डॉक्टर संदीप कुमार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जसपुर भेजा गया है । डॉ संदीप ने बताया कि उनका दुर्गम का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। जिस कारण निदेशालय द्वारा मुझे जसपुर भेजा गया। इस मौके पर आरजू, नफीसा, मैहसल, केला देवी ,रेखा , शाहजहा, राशिद, मेहरीन, रजिया, रईसा, सनाह, रूही, हाजी अब्दुल मजीद, फैजान, जाकिर हुसैन ,जावेद, आबिद हुसैन, नाजिम, मुकीम अरविंद राजपाल आदि मौजूद रहे ।

फोटो । जसपुर में महिला चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण रद्द किए जाने की मांग करते मरीज एवं तीमारदार।