सूदखोर परेशान करता है तो पुलिस से करें शिकायत : एएसपी
काशीपुर। सूदखोरों, साइबर क्राइम, नशाखोरी व ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा कि यदि कोई सूदखोर किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न कर रहा है, तो उसकी शिकायत संबंधित थाना-चौकी में करें।
एक होटल सभागार में बुधवार को एएसपी रुद्रपुर मनोज कुमार कत्याल ने बैठक में कहा कि सूदखोरों से निपटने में पुलिस व आमजन को साझा प्रयास करना होगा। उन्होंने कोतवाल व थाना प्रभारियों से सूदखोरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने को कहा। बताया राज्य में बढ़ते सूदखोरी को देखते हुए शासन ने एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने बताया इस मामले में डीआईजी (कुमाऊं) वाईएस रावत के नेतृत्व में एसपी रुद्रपुर मनोज कुमार कत्याल, सीओ खटीमा विमल रावत, एसओजी निरीक्षक संजय पाठक सूदखोरी के मामले में काम कर रहे हैं। एएसपी कत्याल ने आश्वास्त किया कि अब सूदखोर मनमानी व गुंडागर्दी नहीं कर सकेंगे। यहां सीओ अनुषा बडोला, कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, जसपुर कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, कुंडा थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौर, एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई विपुल जोशी समेत आम नागरिक मौजूद रहे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया