राज्य की निकायों में वर्षो से कार्यरत संविदा कर्मी , दैनिक वेतन भोगी स्वच्छता समिति , आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग उठाई
सारिका वैध
जसपुर । उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने शहरी विकास प्रमुख सचिव से वार्ता कर राज्य की निकायों में वर्षो से कार्यरत संविदा कर्मी , दैनिक वेतन भोगी स्वच्छता समिति , आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग की। बृहस्पतिवार को संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून सचिवालय में शहरी विकास प्रमुख सचिव नितेश झा से वार्ता की और अपनी मांगों से भरा ज्ञापन सौप कर कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नगर निकायों में निर्धारित किए गए ढांचे को संशोधित किया जाए। सफाई के कार्य का ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती कराई जाए। मृतक आश्रित को नियुक्ति दी जाए। पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों द्वारा बनाई गई मलिन बस्ती के निवासियों को आवासीय भूमि का मालिकाना हक दिया जाए। दस हजार की आबादी पर 50 सफाई कर्मी नियुक्ति करने के आदेश दिए जाएं। नगर निकायों के बड़े हुए क्षेत्रफल के आधार पर 20 हजार सफाई कर्मियों की सीधी नियुक्ति की जाए। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ को कार्यालय हेतु प्रदेश की राजधानी में भवन आवंटित किया जाए। सफाई कर्मचारियों का दस लाख रुपए का बीमा , सभी सफाई कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड बनाए बनाए जाएं।, स्वच्छकारों का भत्ता दो सौ रुपए प्रतिमा से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया जाए। संघ के महामंत्री महेंद्र सिंह राही ने बताया कि शहरी विकास प्रमुख सचिव ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। वार्ता में प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही, शेखर , राजन कुमार , सतीश कुमार पारछा, नरेश खैरवाल , जितेंद्र कुमार , सुरेंद्र कुमार , गौतम मचल , गुरदेव सिंह , सुभाष घाघट आदि मौजूद थे ।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया