रुद्रपुर।पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में उधम सिंह नगर स्थित पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने सहित राज्य के पिथौरागढ़ और चिनियानिसोड़, गोचर में हवाई सेवा शुरू करने को लेकर सदन के माध्यम से सवाल उठाया और सरकार से मांग की।
भट्ट ने सदन के माध्यम से मांग की की पंतनगर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की पूरी क्षमता रखता है और हाल ही में उत्तराखंड की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि की व्यवस्था कर दी है। श्री भट्ट ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनना इसलिए आवश्यक है कि न सिर्फ यहां से कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी इस एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होना बेहद आवश्यक है उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से कुमाऊं मंडल में नैनीताल, कैंची धाम, भीमताल, जागेश्वर, आदि कैलाश और कैलाश मानसरोवर सहित दो दर्जन से भी अधिक ऐतिहासिक, पौराणिक और दार्शनिक स्थल व रमणीय स्थल में देश-विदेश से लोग हवाई सेवा के माध्यम से आ सकेंगे।
इसके अलावा श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के पंच केदार और विभिन्न पौराणिक स्थलों पर देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई सेवाओं का लाभ देने के लिए चिनियालीनिसोड,गोचर और पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से भी हवाई सेवा का सुचारू संचालन होना बेहद आवश्यक है, श्री भट्ट ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड में हवाई सेवा का विस्तार यहां के पर्यटन तीर्थाटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बूम करने में सहायक सिद्ध होगा।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया