Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जिले में 12 अगस्त को समस्त विद्यालयों व कार्यालो में दिलाई जाएगी शपथ,डीएम ने जारी किए आदेश

Spread the love

नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिलाई जाएगी शपथ

रूद्रपुर, 10,अगस्त,2024- जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिये कि नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12 अगस्त 2024 को समस्त कार्यालयाध्यक्ष पूर्वान्ह 11ः00 बजे नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त विद्यालयों में शपथ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने नोडल आई0टी0आई0, को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त आई0टी0आई0 संस्थानों में शपथ कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त अन्य शैक्षणिक संस्थानों से समन्वय कर, शपथ कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानों मंे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होने जनपद से समस्त कार्यालयाध्यक्ष व समस्त कार्मिक, छात्र-छा़त्राओं आदि नशा मुक्त भारत अभियान की वेबसाइट https://nmba.dosje.gov.in/content/take-a-pledge में e-pledge लेकर, सर्टिफिकेट डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त कार्यक्रम सुनिश्चित करें तथा समस्त गतिविधियों की फोटो एवं कुल प्रतिभागियों की संख्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी को व्हट्सएप (मो0-9084749430) के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।