Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:रक्षा मंच ने उधम सिंह नगर पुलिस का पुतला फूंका

Spread the love

देहरादून।देवभूमि रक्षा मंच ने उधम सिंह नगर पुलिस का पुतला दहन किया। बुधवार को देवभूमि रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला प्रांगण में एकत्र होकर जीजीआईसी के पास पुलिस के पुतले का दहन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गुरु अर्जन देव कॉलोनी किच्छा निवासी गिरीश चंद्र पांडे के घर कुछ लोगों ने उनकी पुत्री, पत्नी के साथ मारपीट कर अभद्रता की। उसके बाद भी पीड़ित परिवार की किच्छा पुलिस ने कोई मदद नहीं की। कार्यकर्ताओं ने सीएम, डीजी, एसएसपी को शिकायती पत्र भेजने के बाद भी आरोपी दरोगा के निलंबन की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। उन्होंने पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से निलंबन कर घटना की जांच किसी अन्य थाना क्षेत्र को सौंपने की मांग की है। यहां चंद्रपाल सिंह, आशीष चौबे, गुरनाम सिंह, मनोज कश्यप, विवेक कुमार, अनुज कुमार, अमन कुमार, गोविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार रहे।