ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना आईटीआई क्षेत्र में हुंडई कार शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का किया खुलासा, अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरो को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार ।
काशीपुर।थाना आईटीआई में जरिये 112 के माध्यम से सूचना मिली कि बिंदल एन्टरप्राइजेज प्रा0लि0 (बिन्दल हुण्डई) जैतपुर घोसी बाजपुर रोड काशीपुर में 05/06-10-2024 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले से काफी मात्रा में कैश चोरी कर लिया है । उक्त सूचना पर मौके पर गये तो पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा शोरूम में घुसकर कैश के गल्ले में रखी नकदी 05,93,500/- रूपये चोरी किये हैं । उक्त घटना के सम्बन्ध में बाद जाँच वादी की तहरीर पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 293/24 धारा 305,331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत हुंडई कार शोरूम में हुई उक्त नकबजनी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक आईटीआई को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश-निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा अज्ञात चोरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई । उक्त घटना को कारित करने वाले अज्ञात चोरों के सम्बन्ध में पता चला कि ये मध्य प्रदेश का गैंग है जो बड़े बड़े कार शोरूम में चोरी करते हैं । इन्होंने पहले भी देहरादून में कई कार शोरूम में चोरी की है ।
दिनांक 12-10-2024 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि हुंडई कार शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर फिर से काशीपुर में किसी कार शोरूम में चोरी करने आये हैं । जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर कि सूचना पर महिन्द्रा शोरुम के पीछे झाड़ियों के पास रैकी करने के लिए छिपे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से थाना आईटीआई क्षेत्र में हुंडई कार शोरूम में हुयी चोरी से सम्बन्धित 3,79,000/- रु0 नकद तथा चोरी में प्रयुक्त आलानकब व अन्य सामान बरामद हुआ । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1 – मेवा लाल मोहिते पुत्र घिसीलाल निवासी चम्पानगर, दुगवाड़ा नियर सरकारी स्कूल थाना धनगाँव जिला खण्डवा (म0प्र0) उम्र 32 वर्ष,
2 – रवि जाधव पुत्र अनोखे जाधव निवासी सुखपुरी सुन्दर नगर नियर हनुमान मंदिर थाना साहपुर जिला बुरहानपुर (म0प्र0) उम्र 26 वर्ष,
3 – गोविन्द चौहान पुत्र गजेन्द्र चौहान निवासी न्यू अम्बेडकर नगर नियर हनुमान मंदिर कोलार रोड थाना कोलार जिला भोपाल (म0प्र0) उम्र 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मेवालाल मोहते
1-मु0अ0स0 159/24 धारा – 380/457/411 आईपीसी, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
2-मु0अ0स0 – 160/24 धारा – 380/457/411 आईपीसी, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
3-मु0अ0स0 – 256/24 धारा 305(1)/331(4)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना नेहरु कोलोनी, देहरादून
4-मु0अ0स0 – 257/24 धारा – 305(1)/331(4)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना नेहरु कोलोनी, देहरादून
बरामदा माल का विवरण :
(1)- 3,79,000/- रूपये नगद
(2)- चोरी में प्रयुक्त आलानकब दो पेचकस, एक प्लास, एक हैक्सा मय ब्लेड, एक आला नकब लोहे का, आठ ग्लाइंडर ब्लैट,एक सूजा, दो रबड़ ग्लब्ज,
पुलिस टीम का विवरण :-
(1)- श्री प्रवीण कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक थाना- आईटीआई।
(2)- उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट
(3)- उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट
(4)- उ0नि0 अनिल उपाध्याय
(5)- कानि0 825 नीरज शुक्ला
(6)- कानि0 825 अनुज त्यागी
(7)-कानि0 1070 गिरीश विद्यार्थी
(8)- एसपीओ अमित सिजवाली
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया