Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीएम के सपने को डीएम ने लगाए पंख, एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया 525 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा

Spread the love

रूद्रपुर, 28 नवंबर, 2024/- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पन्तनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की बैठक लेते हुए कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा दे दिया गया है। इसलिए निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट भूमि की पजेशन लेते हुए अपने सर्वे व निर्माण के कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कर लें।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को 524.78 एकड़ भूमि का जिला प्रशासन व पन्तनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कॉर्डिनेट भी उपलब्ध करा दिए गए हैं, टीडीसी की भूमि जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही है उसमें भवन, कार्यालय आदि के ध्वस्तीकरण हेतु टेण्डर व पन्तनगर विश्वविद्यालय के भी भवन, शोध संस्थान, कार्यालय आदि जद में आ रहे है उनका भी चिन्हीकरण पूर्व में ही कर लिया गया है। उन्होने कहा कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि चिन्हित कर पजेशन दे दिया गया है व सड़क का सर्वे डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये थे, परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल ने सर्वे डीपीआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि भविष्य में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट मुख्य गेट से पहले एक अंडरपास बनाने की आवश्यकता है जिस हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग को कुल 113 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, उन्होंने कहा कि 103 एकड़ पूर्व में ही मिल गयी है, 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्कता है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त भूमि हस्तांतरित कर दी जायेगी किन्तु उससे पूर्व एयरपोर्ट निदेशक व सहायक निदेशक फार्म से समन्वय करते हुए भौतिक निरीक्षण व सर्वे कर लें।

बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, निदेशक एयरपोर्ट आथॉरिटी मोनिका डेम्बला,परियोजना निदेशक एनएचएआई रूद्रपुर विकास मित्तल, प्रबंधक एनएचएआई मीनू, सहायक निदेशक फार्म पंतनगर डा0 अजय प्रभाकर, टीडीसी से दीपक पांडे आदि उपस्थित थे।