Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

एसबीआई ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए

Spread the love


उधम सिंह नगर 6 दिसंबर 2024
अवसर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस
जिला समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर के सहयोग से
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर रुद्रपुर डीडीआरसी (डिस्ट्रिक्ट दिव्यांग पुनर्वास केंद्र) में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य

यह पहल जनपद उधम सिंह नगर में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई, जिसके तहत लगभग 342 दिव्यांगजनों को 1 करोड़ रुपये तक के सहायक उपकरण और सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत और अतिथि

इस अभियान का शुभारंभ 3 दिसंबर 2024 को जसपुर ब्लॉक में किया गया।
6 दिसंबर 2024 को आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उधम सिंह नगर रुद्रपुर के विधायक श्री शिव अरोड़ा जी उपस्थित रहे।

अन्य विशिष्ट अतिथि:

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमन अनुरुद्ध जी
श्रीमती ब्योमा जैन जिला प्रोवेशन अधिकारी उधम सिंह नगर श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुकेश राष्ट्रीय अनमोल फाउंडेशन
डीडीआरसी नोडल अधिकारी श्री सतीश चौहान

ALIMCO के विपणन अधिकारी (सीएसआर) श्री नीरज यादव

श्री प्रतीक शर्मा एवं श्री चंदन श्रीवास्तव

दिव्यांगजनों के लिए लाभ

इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में समानता और सम्मान के साथ जीवन जीने में सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम के माध्यम से दी गई सेवाएं और उपकरण उनकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

भारतीय स्टेट बैंक का योगदान

एसबीआई की यह पहल समाज में समावेशन और समानता को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों का प्रतीक है। यह दिव्यांगजनों की सामाजिक और आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव कदम है।