रुद्रपुर।पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के बीच चल रहे सियासी द्वंद्व में नया मोड़ आ गया है। पारिवारिक संबंधों के चलते बृहस्पतिवार रात मीना के घर गईं ठुकराल की मां दर्शनारानी ठुकराल को गुस्सा झेलना पड़ा। शुक्रवार को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सियासी लड़ाई में मां की हालत देख ठुकराल रुआंसे हो गए। उन्होंने कहा कि दूषित मानसिकता के चलते मार्मिक पलों का वीडियो बनाकर वायरल किया गया जिससे उनकी मां तनाव में आ गईं।
शुक्रवार को निजी अस्पताल में मौजूद ठुकराल ने कहा कि मीना शर्मा के परिवार से उनके पारिवारिक संबंध थे। उनकी 75 साल की मां इन संबंधों के चलते उनको बिना बताए मीना के घर गईं थीं लेकिन वहां मां के साथ जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया, उससे उनको कष्ट हुआ था। इस निजी मुलाकात को कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। कहा कि रात में वीडियो देखने के बाद मां तनाव में आ गईं। उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि राजनीति का वातावरण इतना दूषित हो जाएगा। उनसे दिक्कत है तो खूब बोलिए, मगर उनकी बुजुर्ग मां ने किसी का क्या बिगाड़ा है।ठुकराल ने कहा कि उनके लिए मां सबसे बड़ी है लेकिन समाज में उनकी मां का मानमर्दन किया जा रहा है। अगर इतना मोह है कुर्सी का तो वह उनके सामने से हट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सियासी लड़ाई में उनके परिवार को बख्श दिया जाए। षड्यंत्रकारियों ने राजनीतिक माता से उनको दूर कर दिया था और अब जन्म देने वाली मां से उनको दूर मत कीजिए। वहां पर संजय ठुकराल और अन्य लोग मौजूद रहे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया