हल्द्वानी।एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी से साहित्य में स्नातक उत्तीर्ण भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट (57) के पास 50 हजार की नकदी और बैंक अकाउंट में मात्र 3026 रुपये जमा हैं। पत्नी मीना सिंह के पास 35 हजार रुपये की नकदी है जबकि उनके बैंक खातों में 14 लाख 49 हजार 362 रुपये जमा हैं। पुत्र रमयराज के पास 500 रुपये नकद और उनके बैंक खाते में 9 लाख 95 हजार 152 रुपये जमा हैं। गजराज के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।
छड़ायल नायक निवासी गजराज की ओर से जमा कराए गए शपथ पत्र पर नजर डालें तो उनकी पुत्री राजलक्ष्मी के पास पांच सौ रुपये नकद हैं। उनके पास बांड, डिबेंचर और शेयर नहीं हैं। गजराज के पास 1.52 लाख रुपये मूल्य की 20 ग्राम स्वर्ण मुद्राएं हैं जबकि उनकी पत्नी मीना सिंह के पास 6.10 लाख रुपये मूल्य के 80 ग्राम के जेवर हैं। भाजपा प्रत्याशी की नैनीताल तहसील के नैकाना में संयुक्त खाते की एक करोड़ रुपये मूल्य की 1.260 हेक्टेयर भूमि है।उनकी पत्नी के पास ग्राम छड़ायल नायक में 98 लाख रुपये मूल्य की 0.78 हेक्टेयर जमीन, छड़ायल नायक में 1.25 करोड़ रुपये मूल्य का आवासीय भवन, कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में 52 लाख रुपये मूल्य का और 2275 वर्गफीट में एक मकान है। वर्ष 2024-25 में गजराज ने एक लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है। व्यवसाय और कृषि भूमि से भाजपा प्रत्याशी को 9 लाख 4 हजार 20 रुपये की वार्षिक आय प्राप्त होती है। बिष्ट के पास महिंद्रा की अल्टुरस और पत्नी के पास 2023 मॉडल की होंडा सिटी कार है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
इस चुनाव में भाजपा और उसके नेता बेहद डरे हुए हैं:करन माहरा
काम की खबर:नंदा गौरा योजना के लिए 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस के सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जुटे