Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

नशेड़ी ने दहेज के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला, ससुरालियों पर केस दर्ज

Spread the love

सितारगंज। एक नशेड़ी युवक ने दहेज की खातिर पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी पति और ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

गांव नवादिया, नानकमत्ता निवासी सीमा ने पुलिस को बताया कि आठ माह पहले उसका विवाह राकेश पुत्र नत्थू लाल के साथ हुआ था। इसके बाद उसके ससुर और सास सोमवती दहेज की मांग करने लगे। मायके से दहेज के रुपये न लाने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। बाद में शादी में बिचौलिया रहे रिजवान से ढाई लाख रुपये ससुराल में भिजवाया गया।महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति नशेड़ी है। वह शराब और स्मैक का नशा करता है। आोप है कि ढाई लाख रुपये दने के बाद भी पति उससे मारपीट करता है। 19 नवंबर 2024 की रात मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। साथ ही उसके ऊपर झूठा केस भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी पति और ससुरालियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है