Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

उत्तराखंड में 34 खेलों की तारीखों का ब्योरा जारी, यहां पढ़ें कब और किस जगह होंगी प्रतियोगिताएं

Spread the love

देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों की 34 प्रतिस्पर्धाएं कब और किस स्थान पर होंगी, इसका ब्योरा गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने जारी कर दिया है। यह भी तय हो गया है कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रदेशों की टीम खेलों की तय तारीख से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है।इस कार्यक्रम के अनुसार, सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्योरा मिलने के बाद तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

National Games: उत्तराखंड में 34 खेलों की तारीखों का ब्योरा जारी, यहां पढ़ें कब और किस जगह होंगी प्रतियोगिताएं

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 06 Jan 2025 10:00 PM IST

सार

सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्योरा मिलने के बाद तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

National Games in Uttarakhand Details of dates and Places of 34 games released See Full List

प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : twitterविज्ञापन

विस्तारवॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

38वें राष्ट्रीय खेलों की 34 प्रतिस्पर्धाएं कब और किस स्थान पर होंगी, इसका ब्योरा गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने जारी कर दिया है। यह भी तय हो गया है कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रदेशों की टीम खेलों की तय तारीख से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है।
विज्ञापन

https://4aaa0b757b3a6bd3fe99f272b49aa1b2.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

इस कार्यक्रम के अनुसार, सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्योरा मिलने के बाद तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

National Games: ऑनलाइन प्रशिक्षण व चयन प्रक्रिया शुरू, वॉलंटियर के लिए 30 हजार से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन

खेल दिन स्थान तारीखें…

देहरादून

  • तीरंदाजी 7 दिन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 1 से 7 फरवरी
  • एथलेटिक्स 5 दिन गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड 8 से 12 फरवरी
  • रग्बी सेवन्स 4 दिन गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड 29 जनवरी से 1 फरवरी
  • भारोत्तोलन 5 दिन मोनाल हॉल, एमपीएससी 30 जनवरी से 3 फरवरी
  • जूडो 3 दिन मोनाल हॉल 10 से 13 फरवरी
  • बास्केटबाल 5X5 5 दिन भागीरथी हॉल, एमपीएससी 28 जनवरी से 1 फरवरी
  • बास्केटबाल 3X3 3 दिन भागीरथी हॉल, एमपीएससी 1 फरवरी से 3 फरवरी
  • जिमानास्टिक्स 6 दिन भागीरथी हॉल, एमपीएससी, 8 से 13 फरवरी
  • नेटबाल 7 दिन कंचनजंगा हॉल, एमपीएससी 7 से 13 फरवरी
  • वुशु 4 दिन कंचनजंगा हॉल, एमपीएससी 29 जनवरी से 1 फरवरी
  • लॉन बालिंग 8 दिन हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड, 1 से 8 फरवरी
  • निशानेबाजी-राइफल और पिस्तौल से 9 दिन त्रिशूल शूटिंग रेंज 29 जनवरी से 6 फरवरी
  • टेनिस 7 दिन टेनिस कोर्ट में 5 से 11 फरवरी
  • टेबल टेनिस 5 दिन मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड 9 से 13 फरवरी
  • बैडमिंटन 7 दिन मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड 29 जनवरी से 4 फरवरी
  • स्क्वाश 5 दिन स्क्वाश कोर्ट 30 जनवरी से 3 फरवरी

(हरिद्वार)

  • हॉकी 10 दिन वीके हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद 4 से 12 फरवरी
  • कुश्ती 4 दिन योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद स्टेडियम 10 से 13 फरवरी
  • कबड्डी 5 दिन योगास्थली खेल परिसर, रोशनाबाद 29 जनवरी से 2 फरवरी

(नैनीताल)

  • कालरीपायट्टू (प्रदर्शनी खेल) 3 दिन नैनीताल 10 से 12 फरवरी

(ऋषिकेश)

  • एक्सट्रीम स्लैलम 1 दिन ब्रह्मपुरी 6 फरवरी
  • स्लैलम 2 दिन शिवपुरी गोल्फकोर्स 4 से 5 फरवरी
  • बीच हैंडबाल 5 दिन टीबीडी 27 से 31 जनवरी
  • बीच वालीबाल 4 दिन टीबीडी 3 से 6 फरवरी
  • बीच कबड्डी 5 दिन टीबीडी 9 से 13 फरवरी

(टिहरी)

  • कैनोइंग और कायाकिंग (स्प्रिंट) 3 दिन वाटर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स 11 से 13 फरवरी
  • रोइंग 3 दिन वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 3 से 6 फरवरी

(रुद्रपुर)

  • वॉलीबाल 5 दिन शिवालिक हाल, रुद्रपुर स्टेडियम 29 जनवरी से 2 फरवरी
  • हैंडबाल 5 दिन शिवालिक हॉल 7 से 11 फरवरी
  • साइकिलिंग ट्रैक 4 दिन शिवालिक वेलोड्रोम 3 से 6 फरवरी
  • साइकिलिंग रोड 2 दिन नियर रेडिसन होटल 30 और 31 जनवरी
  • शूटिंग ट्रैप और स्कीट 7 दिन 46 बटालियन 6 से 12 फरवरी

(खटीमा)

  • मलखंब 3 दिन मल्टीपरपज हॉल 11 से 13 फरवरी

(भीमताल)

  • साइकिलिंग एमटीबी 3 दिन सत्तल क्रिश्चियन आश्रम 9 से 11 फरवरी

(हल्द्वानी)

  • फुटबॉल 10 दिन क्रिकेट ग्राउंड, आईजीआईसीएस 29 जनवरी से 7 फरवरी
  • ताइक्वांडो 4 दिन मिलाम हॉल 5 से 8 फरवरी
  • फेंसिंग 5 दिन चौखंभा हॉल 9 से 11 फरवरी
  • खो-खो 5 दिन चौखंभा हॉल 28 जनवरी से 1 फरवरी
  • स्विमिंग 7 दिन आईजीआईसीएस 29 जनवरी से 4 फरवरी
  • ट्रायथलॉन 5 दिन आईजीआईसीएस 26 से 30 जनवरी
  • मॉडर्न पेंटाथलॉन 6 दिन आईजीआईसीएस

(अल्मोड़ा)

  • योगासाना 5 दिन अल्मोड़ा 31 जनवरी से 4 फरवरी

(पिथौरागढ़)


  • बॉक्सिंग 8 दिन पिथौरागढ़ 31 जनवरी से 7 फरवरी

(टनकपुर)

  • राफ्टिंग (प्रदर्शनी खेल) 3 दिन टनकपुर 29 जनवरी से 1 फरवरी