रुद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने अफीम के साथ रामपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम एएनटीएफ में तैनात एसआई कौशल भाकुनी टीम के साथ पाम सिटी तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बिलासपुर से बाइक पर आ रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया था। इस पर युवक बाइक मोड़कर वापस जाने की कोशिश करने लगा लेकिन सड़क टूटी होने के कारण बाइक रपट गई।इस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। उसने अपना नाम गुरचरन सिंह उर्फ मिन्टू निवासी ग्राम टैमरा थाना बिलासपुर रामपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल और 340 रुपये बरामद हुए। बाइक के हैंडिल पर लटके कपड़े के बैग को खोलकर देखा तो उसमें से 452 ग्राम अफीम मिली।
गुरचरन ने बताया कि वह अफीम बरेली निवासी शमशेर सिंह से लाया था। उसने शमशेर का नंबर भी टीम से साझा किया। उसने बरामद बाइक उसके साले की बताई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी बोले- जनता जरूर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार
मिशाल की क़ायम:जसपुर में एक पहल जिन्दगी के लिये फ्री एम्बुलेंस सेवा की हुई शुरूआत
मुख्यमंत्री ने किया भागवत कथा का पोस्टर लांच