जसपुर में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को शिकस्त दी। निर्दलीय प्रत्याशी अनीस रूबी का नौशाद के साथ आना जीत का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।
साल 2018 में नौशाद सम्राट को कांग्रेस ने पार्टी के सिंबल पर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया था। 4392 वोट लाकर नौशाद चौथे नंबर आए थे। इस बार नौशाद ने कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन ही नहीं किया। पार्टी से बगावत कर सीधे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए। उन्होंने 15,054 सर्वाधिक वोट लाकर अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। युवा चेयरमैन बनने का भी रिकॉर्ड बनाया। उधर, पूर्व पालिकाध्यक्ष मो. उमर के पुत्र मो. अनीस उर्फ रूबी को जब कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विपक्षियों को टक्कर दी।
मतदान से ठीक दो दिन पहले हवा का रुख देखकर अनीस ने नौशाद को अपना समर्थन दे दिया और राष्ट्रीय पार्टियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इसके नतीजे में नौशाद सम्राट अनीस के समर्थन से पालिका के चेयरमैन बन गए।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल