Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब की बरामद, एक गिरफ्तार

Spread the love

जसपुर। एसएसपी द्वारा जनपद में नशे/ ड्रग्स/मादक पदार्थ / कच्ची शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान  के अंतर्गत  पुलिस अधीक्षक काशीपुर ,क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में  आज दिनांक 28-03-2025 को टांडा प्रभापुर रोड गुजरों के डेरे को जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति को एक प्लास्टिक कट्टे में 45 पाउच लगभग 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना जसपुर में गिरप्तार अभि0 के विरूद्ध FIR N0-99/2025 U/S 60(1) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।


यह हुआ बरामदा माल


एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 45 पाउच लगभग 15 लीटर कच्ची शराब

गिरफ्तारी अभियुक्त –


1- रमेश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कलिया वाला थाना जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर

पुलिस टीम मे यह रहें मौजूद


1- प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक जावेद मालिक
3- उप निरीक्षक हरीश आर्य
4- हे0कानि0 140 नवीन प्रकाश
5- कानि0 दयालु राम