Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने सार्वजनिक भूमि पर काबिज लोगों का नियमितीकरण करने की मांग, सब कमेटी को भेजा सुझाव पत्र

Spread the love

जसपुर।पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अध्यक्ष, कैबिनेट सब कमेटी अतिक्रमण नियमितिकरण देहरादून को पत्र भेजकर श्रेणी 6/2, श्रेणी 6/4 पर काबिज लोगों के नियमितिकरण की मांग को लेकर सुझाव भेजे हैं।


भेजे पत्र मे पूर्व विधायक ने कहा कि श्रेणी 6/2 में रास्तों पर आवागमन होता था, लेकिन आबादी बढ़ने के कारण ग्रामीणों ने आवागमन को उन रास्तों की जगह नए रास्ते बना लिए। जो अभी तक 6/2 में दर्ज नहीं हैं। जबकि जो भूमि ग्रामीणों ने रास्तों के लिए छोड़ी है, उनके रकबे का क्षेत्रफल 6/2 में दर्ज भूमि से ज्यादा है। चूंकि श्रेणी 6/2 मे दर्ज भूमि को जेड ए एक्ट में राज्य सरकार द्वारा पट्टे करने का अधिकार है। लिहाजा श्रेणी 6/2 में दर्ज भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा निर्गत कर नए रास्तों को श्रेणी 6/2 में दर्ज किया जाए। साथ ही श्रेणी 6/4 में दर्ज भूमि को जेड ए एक्ट के तहत डीएम को श्रेणी परिवर्तन का अधिकार प्राप्त हैं। भूमि को आबादी क्षेत्र में परिवर्तित किया जा सकता है।