Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

,विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Spread the love

स्लाग,विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकेशन, जसपुर

दिनाक,01,3,2024

एंकर जसपुर में विजिलेंस की टीम ने संपत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर में तैनात मुकेश नमक आरोपी सफाई कर्मचारी(संविदा) को दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया हे । टीम वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी को अपने साथ ले गई। जहां आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही हे।
वीओ,डिप्टी एसपी विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने बताया कि
शिकायतकर्ता ने पुलिस की अधीसतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायत पत्र दिया था कि उसके द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रूद्रपुर स्थित भूखंड क्रय किया गया था जिसके नामांतरण अपने कराने के एवज में ₹10000 की मांग की गई थी।
विजिलेंस ने प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर
पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज आरोपी मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी, सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से रु. 10,000/- (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों उक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के किराये के आवास की तलाशी से रू. 3,91,200/- बरामद हुए । अभियुक्त से पूँछताछ जारी है।