जसपुर। पतरामपुर पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों द्वारा बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करने और फरियादियों के साथ मारपीट करने की घटना से क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। एसएसपी द्वारा चौकी प्रभारी एवं तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने की कार्यवाही को क्षेत्रवासी न्यायोचित बता रहे हैं।
बृहस्पतिवार को पतरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बगीची गांव में दो पक्षों में को झगड़ा हो गया। पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सचिन और अनिल मारपीट के आरोपी को चौकी ले आए थे। घटना की जानकारी पाकर भाजपा महुआडाबरा मंडल अध्यक्ष गौतम गिरी और महामंत्री मनप्रीत लाडी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस चौकी की बैरक में सिपाही शराब पार्टी करते मिले। उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ धक्का मुक्की की। शराब पार्टी में शामिल होने आया बाजपुर दोराहा चौकी पर तैनात सिपाही सुभाष चौधरी और निगरानी मुंशी अनिल दर्शक बना रहा। पुलिस अधिकारियों को संज्ञान में आने पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंच कर सिपाही का मेडिकल कराया था। पतरामपुर पुलिस चौक इंचार्ज रुद्रपुर में पुलिस की ट्रेनिंग को लेकर तीन दिन से पुलिस अधिकारी की जानकारी के बिना चौकी से नदारद थे।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस चौकी सख्त कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। उन्होंने इस मामले की जांच कोतवाल हरेंद्र चौधरी को सौंपी है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बगीची गांव में हुए झगड़े के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर क्षेत्रवासियों में इस घटना से नाराजगी है और अब उनकी निगाह पुलिस की कार्रवाई पर लगी है
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया