रूद्रपुर, 14 जुलाई,2024-
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने आज उत्तराखण्ड लोक सेवा अयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने परीक्षा केन्द्रों के व्यावस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न की गई। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 बजे से सांय 04 बजे तक सम्पन्न कराई गई। उन्होने बताया कि प्रथम पाली में 13594 अभ्यर्थियों में सें 8089 अभ्यर्थी उपस्थित रहे एवं 5505 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे यानि प्रथम पाली में कुल 59.50 प्रतिशत और द्वितीय पाली में 13594 अभ्यार्थियों में से 7982 अभ्यर्थी उपस्थित रहे एवं 5612 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे अर्थात द्वितीय पाली में 58.72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
भीमताल:जंगल में पेड़ से लटका मिला छात्रा का शव, दो दिन से लापता थी 14 साल की काजल; जांच शुरू
क्वारब में मलबा बना मुसीबत: खतरे के बीच आवाजाही, अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर जाम में फंसे रहते हैं वाहन