Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा पुलिस वेलफेयर के अंतर्गत पुलिस कार्मिकों के लिए प्योर व चील्ड वाटर हेतु उपलब्ध कराए गए डीप फ्रीजर

Spread the love

ड्यूटी के दौरान पुलिस कार्मिकों को मिलेगा प्योर व चील्ड वाट

रुद्रपुर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा जब से जनपद का भार ग्रहण किया गया है तब से ही लगातार महोदय द्वारा पुलिस कार्मिकों के लिए कई कल्यानार्थ कार्य किए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 02/08/2024 को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा पुलिस बल के कल्याणार्थ विभिन्न थानों के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट में नियुक्त पुलिस कार्मिकों के लिए प्योर व चील्ड वाटर हेतु सीजी फ़ूड कंपनी सिडकुल और इंडिया फोर्डज़ कंपनी सिडकुल और उनकी टीम द्वारा सी.एस.आर. स्कीम के अंतर्गत डीप फ्रीजर उपलब्ध कराये गए l

जनपद ऊधम सिंह नगर में नियुक्त पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू व सिविल पुलिस के कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियुक्त रहकर विषम परिस्थितियों में ड्युटी की जाती है । जिनके लिए इन डीप फ्रीज़र का उपयोग किया जाएगा।

एसएसपी महोदय द्वारा कंपनी के इस सहयोग के लिए सीजी फ़ूड कंपनी सिडकुल और इंडिया फोर्डज़ कंपनी सिडकुल के अधिकारियों को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।