Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने जल संरक्षण अभियान के कार्यों की समीक्षा

Spread the love

रूद्रपुर, 30 अगस्त, 2024/- अपर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन आनंद वर्द्धन ने जल संरक्षण अभियान स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) की वर्चुअल बैठक लेते हुए सारा के अर्न्तगत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए क्रिटिकल जल स्रोतों, नदियों, सहायक नदियों व जलाशयों के जल संरक्षण व संवर्द्धन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों को सारा योजना अंतर्गत धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ तक की योजनाओं को जिला स्तर कमेटी द्वारा स्वीकृति दी जायेगी तथा 1 करोड़ से अधिक के कार्य प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय कमेटी को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सारा योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत योजना धनराशि विभागीय, मनरेगा अथवा अन्य मदों से व्यय की जाएगी तथा 50 प्रतिशत सारा से व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्य ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर व जनपद स्तर पर किये जाने हैं । उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत सभी जनपदों से ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 5421 जल धाराओं का उपचार, ब्लॉक स्तर पर कुल 929 क्रिटिकल जल स्रोतों व जल धाराओं का उपचार व संवर्द्धन तथा जनपद स्तर पर कुल 292 नदियों व सहायक नदियों व जलधाराओं केसंवर्धन ,पुनर्जीवीकरण हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागो को क्रिटिकल जल सा्रेतों, नदियों, सहायक नदियों व जलाशयों के संवर्द्धन हेतु कैचमेंट एरिया में पौधारोपण करने, रिचार्ज पिट व साफ्ट आदि बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के फोटोग्राफ जियो टैगिंग के साथ ही ऐप में अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि ग्राम व ब्लॉक स्तर पर योजनान्तर्गत जल स्रोतों के संवर्द्धन हेतु 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया जनपद में 06 तालाबों का संवर्द्धन 2 नदियों लेवड़ा व फीका नदी का संवर्द्धन व पुनर्जीवीकरण तथा 1 जलाशय का संवर्द्धन, शहरी क्षेत्र में 40 रिचार्ज पिट एवं साफ्ट बनाने के साथ ही 12 करोड़ की योजनाएं प्रस्तावित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत 2.5 लाख पौधे लगाए गए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम सुनील जोशी, जल संस्थान तरूण शर्मा, नलकूप आर के सिंह, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी महेश कुमार, एसडीओ वन शशि देव, एई सिंचाई विशाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।