Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

रामनगर में पर्यटकों से भरी जिप्सी नदी में बही, महिला समेत पांच लोग थे सवार; मची चीख पुकार

Spread the love

रामनगर बाजार से ढेला स्थित रिजॉर्ट में जा रहे पर्यटकों की जिप्सी देर शाम करीब 7:15 बजे ढेला नदी के रपटे में बह गई। वाहन में सवार महिला सहित पांच पर्यटकों को सकुशल बचा लिया गया।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि सभी पर्यटक सकुशल है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जिप्सी में ऋषि नगर, रानीबाग, (दिल्ली) निवासी ईशान आनंद, संजय आनंद, उमा आनंद और संजना आनंद सवार थे। इधर ढेला रेंजर नवीन पांडे ने बताया कि जिप्सी सवार की गलती से यह हादसा हुआ।