उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 28 दिसंबर 2023
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने हनुमान कलौनी स्थित शिक्षक के घर हथियारों के बल पर लाखों की डकैती को अंजाम देने के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया है। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुगर फेक्ट्री गेट स्थित एक खोके के पास खाली मैदान में चोरी व लूट की योजना बनाते ग्राम सेजनी थाना चंदोसी जिला संभल निवासी विनोद उर्फ विकास कश्यप पुत्र धर्मपाल ग्राम ध्यानपूरा पोस्ट चकफेरी थाना कांठ निवासी नरेश पुत्र कृपाल सिंह, थाना आईटीआई के ग्राम बांसखेडा निवासी राशिद पुत्र साहिद, कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजारपुर निवासी समशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह, कुंडेश्वरी की खरमासा कालोनी निवासी अजय सेन पुत्र कुवरसेन, थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम लालापुर निवासी देवेन्द्र पुत्र राजा राम, गड़ीगंज प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी जामा तलाशी में दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व चार चाकू समेत घटना में प्रयुक्त दो बाइकें को भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घरो में घुस कर चोरी, लूट व डकैती करते है तथा रेकी कर मौका देखकर घर के अंदर घुस कर वहां डकैती करते है घर के अंदर कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे हम बंधक बना कर लुट पाट करते है व अगर भीड़ में घिरता हुआ देख कर हम फायरिग भी कर देते है। बताया कि वह लूट व डकैती के उददेश्य से पिछले दो तीन दिन से रैकी कर रहे थे अभी हमने टारगेट फिक्स नहीं किया था। आज भी इसी काम मे लगे हुये थे। टारगेट फिक्स कर हम तमंचा चाकू दिखाकर धमका कर और जरूरत पड़ने पर फायरिंग कर लूट, डकैती की घटना करने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने दढ़ियाल रोड हनुमान नगर कलोनी स्थित शिक्षक यशपाल सिंह के यहां डकैती की घटना को अंजाम देना भी कबूल किया है। बताया कि डकैती की घटना में उनके साथ चन्द्रपाल, रतन उर्फ रतना व संजय उर्फ मिराज भी शमिल थे। आरोपियों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद तथा जनपद संभल में कस्बा चंदोसी के पास गांव चमरपुरा के एक मकान में घुस कर चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन जाग होने पर घर के एक बुढे व्यक्ति को गोली मार कर हवाई फायर करते हुए भाग गये थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आज शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हनुमान कालोनी में हुई डकैती का आज खुलासा करेंगे।काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने हनुमान कलौनी स्थित शिक्षक के घर हथियारों के बल पर लाखों की डकैती को अंजाम देने के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुगर फेक्ट्री गेट स्थित एक खोके के पास खाली मैदान में चोरी व लूट की योजना बनाते ग्राम सेजनी थाना चंदोसी जिला संभल निवासी विनोद उर्फ विकास कश्यप पुत्र धर्मपाल ग्राम ध्यानपूरा पोस्ट चकफेरी थाना कांठ निवासी नरेश पुत्र कृपाल सिंह, थाना आईटीआई के ग्राम बांसखेडा निवासी राशिद पुत्र साहिद, कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजारपुर निवासी समशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह, कुंडेश्वरी की खरमासा कालोनी निवासी अजय सेन पुत्र कुवरसेन, थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम लालापुर निवासी देवेन्द्र पुत्र राजा राम, गड़ीगंज प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी जामा तलाशी में दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व चार चाकू समेत घटना में प्रयुक्त दो बाइकें को भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घरो में घुस कर चोरी, लूट व डकैती करते है तथा रेकी कर मौका देखकर घर के अंदर घुस कर वहां डकैती करते है घर के अंदर कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे हम बंधक बना कर लुट पाट करते है व अगर भीड़ में घिरता हुआ देख कर हम फायरिग भी कर देते है। बताया कि वह लूट व डकैती के उददेश्य से पिछले दो तीन दिन से रैकी कर रहे थे अभी हमने टारगेट फिक्स नहीं किया था। आज भी इसी काम मे लगे हुये थे। टारगेट फिक्स कर हम तमंचा चाकू दिखाकर धमका कर और जरूरत पड़ने पर फायरिंग कर लूट, डकैती की घटना करने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने दढ़ियाल रोड हनुमान नगर कलोनी स्थित शिक्षक यशपाल सिंह के यहां डकैती की घटना को अंजाम देना भी कबूल किया है। बताया कि डकैती की घटना में उनके साथ चन्द्रपाल, रतन उर्फ रतना व संजय उर्फ मिराज भी शमिल थे। आरोपियों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद तथा जनपद संभल में कस्बा चंदोसी के पास गांव चमरपुरा के एक मकान में घुस कर चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन जाग होने पर घर के एक बुढे व्यक्ति को गोली मार कर हवाई फायर करते हुए भाग गये थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आज शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हनुमान कालोनी में हुई डकैती का आज खुलासा करेंगे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया