Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,28 दिसंबर 2023

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के निर्देशन में ‘मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान’ चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं व छात्राओं ने मतदान करने का प्रण लेते हुए हस्ताक्षर किये। इसके साथ ही महाविद्यालय में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 ईवीएम, वीवीपेट जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार एवं राजेश कुमार ने छात्राओं को ईवीएम मशीन द्वारा वोट डालने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एसो. प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मन्जु सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, असि. प्रोफेसर डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, कु. किरन, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे। हे।