Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

डीलर्स फैडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

उधम सिंह नगर उत्तराखंड 28 दिसंबर 2023

काशीपुर। आॅल इण्डिया फेयर प्राइस शाॅप डीलर्स फैडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्ति निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। वहीं मांगे पूरी न होने पर एक जनवरी से राशन नहीं बांटने की चेतावनी दी है। गुरूवार को आॅल इण्डिया फेयर प्राइस शाॅप डीलर्स फैडरेशन के पदाधिकारियों ने पूर्ति निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि कई वर्षों से विक्रेताओं द्वारा मानदेय (न्यूनतम आय गारंटी) दिये जाने की मांग की जा रही है जिसे सरकार व केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय विभाग द्वारा हमेशा अनदेखा किया गया है। शीघ्र विक्रेताओं को मानदेय दिये जाने की व्यवस्था की जाये। कोरोना काल में वितरित किये गये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लंबित धनराशि का भुगतान शीघ्र किया जाये तथा मानदेय का प्रस्ताव तैयार होने की अवधि तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का वर्तमान में लाभांश और भाड़े की धनराशि को प्रति माह नियमित रूप से अन्य कर्मचारियों की भांति समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खातों में भुगतान दिये जाने की व्यवस्था की जाये। मांगे पूरी न होने पर पदाधिकारियों ने एक जनवरी से गल्ला वितरण न करने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष विनोद कुमार सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सार्थक अग्रवाल, प्रदेश सचिव माजिद अली, प्रदेश संगठन सचिव अशोक नेहरू, जिला महामंत्री बृज किशोर सिंह, जिलाध्यक्ष शिवम शर्मा आदि रहे।