Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता:72 घंटे में ब्लाइंड महिला मर्डर केस का किया खुलासा

Spread the love

हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की प्रभावशाली नेतृत्व में महज 72 घंटे में ब्लाइंड महिला मर्डर केस का खुलासा कर दिया। 25 नवंबर 2024 को रुड़की के सती मोहल्ले में 55 वर्षीय महिला रेखा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहराई से जांच शुरू की।

पूरे मामले में एसएसपी डोबाल ने स्वयं टीम से समन्वय किया और सही दिशा में पुलिस टीम को मार्गदर्शन दिया। जांच में पता चला कि आरोपी महिला रुबीना, जो ब्याज पर पैसे दिलवाने का काम करती थी, ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर रेखा की हत्या की योजना बनाई। उसने रेखा के अकेले होने का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर पाइप रिंच से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर नगदी और आभूषण चुरा लिए।

पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। रुबीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी और 10,000 रुपये बरामद किए। इस खुलासे के बाद हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना हुई। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और उनकी टीम को ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया।

यह मामला हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझबूझ का उदाहरण है, जिसने एक जघन्य अपराध को सिर्फ तीन दिनों में सुलझाकर महिला अपराधों के प्रति पुलिस की गंभीरता को साबित किया।