Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

क्राइम:प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीतों से गला घोंट युवक को उतारा मौत के घाट

Spread the love

देहरादून।राजधानी देहरादून में सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। जूतों के फीतों से गला घोंटकर युवक की हत्या की गई। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। चंद्रबनी के पास यमुनोत्री एनक्लेव के पास वारदात को अंजाम दिया गया। युवक बिहारीगढ़ का रहने वाला था।