Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

बहादराबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो फरार

Spread the love

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में आज आधी रात के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। देहरादून से पीछा कर रही पुलिस टीम ने हरिद्वार पुलिस के सहयोग से तीन कार सवार बदमाशों को घेरने की कोशिश की। बहादराबाद में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है।

SSP देहरादून अजय सिंह ने बताया कि बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे थे और उनका पीछा करते हुए टीम हरिद्वार तक पहुंची।

SSP हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि जैसे ही बदमाशों के हरिद्वार सीमा में दाखिल होने की सूचना मिली, जिले की पुलिस को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।

मौके पर पुलिस की टीमें इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं। दो बदमाश अभी भी फरार हैं।